
गुजरात : पुराने झगड़े की अदावत में अंजान शख्सों ने की फायरिंग, युवक हुआ जख्मी
By Loktej
On
दो दिन पहले हुई थी बहस, अहमदाबाद में इलाज के लिए किया गया शिफ्ट
राज्य के बोटाद जिले में फायरिंग की एक घटना ने इलाके के लोगों में सनसनी मचा कर रख दी है। बोटाद के तुरखा गाँव में देर रात एक युवक पर कुछ अंजान शख़्सों ने गोलीबारी की होने की घटना सामने आई है। जिसमें युवक के पेट में गोली लग जाने के कारण वह जख्मी हो गया था। जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल जाने के पहले युवक ने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, बोटाद के तुरखा गाँव में एक युवक के ऊपर तीन अंजान शख्सों ने फायरिंग की थी। हालांकि गंभीर चोटों के बावजूद युवक बच गया था। जिसके चलते पूरी हकीकत सामने आई थी। युवक के अनुसार, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी तीन लोगों ने आकर उस पर गोलियां चलाई। युवक ने कहा की दो दिन पहले इन लोगों के साथ उसकी बहस हो गई थी। जिसके क्रोध में उन्होंने फायरिंग की थी। पेट के अलावा युवक को पैर में भी गोली लगी थी। गोली लगने के कारण युवक को बोटाद फिर भावनगर और अंत में अहमदाबाद शिफ्ट किया गया था।
Related Posts
