कोरोना संक्रमण कम होने पर खुलने लगे मंदिर के द्वार, अंबाजी मंदिर में लगा भक्तों का ताता

कोरोना संक्रमण कम होने पर खुलने लगे मंदिर के द्वार, अंबाजी मंदिर में लगा भक्तों का ताता

पूनम के दिन किया 26 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन, 80 हजार प्रसाद के पैकेटों का किया गया वितरण

राज्य भर में चल रही महामारी के कारण पिछले काफी समय से सख्त नियंत्रणों को कोरोना के केस कम होने के बाद हल्के कर दिये गए है। ऐसे में कोरोना नियंत्रण में बंद रहे मंदिर भी अब खुलने लगे है। कोरोना संक्रमण के कम होने के चलते 12 जून से अंबाजी मंदिर को भी लोगों के लिए खोल दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को पहले पूनम के दिन अंबाजी मंदिर में काफी भीड़ लगी थी। 
हर दिन ना आ पाने वाले भक्त आम तौर पर हर पूनम के दिन मंदिर पर आने का नियम रखते है। पर कोरोना महामारी के कारण कई पूनम तक मंदिर बंद रहे थे। जिसके चलते भक्त दर्शन से वंचित रह गए थे। जिसके चलते मंदिर खुलते ही आने वाली पहली पुर्णिमा के दिन सभी भक्त मंदिर में उमटे थे। हालांकि यह भीड़ इसके पहले हुई पूनम के मुक़ाबले काफी कम थी। इसके अलावा भक्तों ने भी कोरोना के सभी नियमों का पालन किया था। सभी ने मास्क और सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन किया था। 
काफी लंबे अरसे के बाद आए भक्तों ने मंदिर में माता के दर्शन किए थे। इस दिन लगभग 26 हजार भक्तों ने माता जी के दर्शन किए। जबकि लगभग 80 हजार पैकेट का वितरण किया गया था। 
Tags: Gujarat