वलसाड : मात्र 20 दिनों में तैयार हुआ ओवरब्रिज, बनाया नया रिकॉर्ड

वलसाड : मात्र 20 दिनों में तैयार हुआ ओवरब्रिज, बनाया नया रिकॉर्ड

वलसाड के दो हिस्सों को जोड़ रहे रोड पर बनाना था पुल, 100 दिनों का काम पूर्ण किया मात्र 20 दिनों के अंदर

बदलते इस समय में सभी को सबकुछ जल्दी जल्दी चाहिए। हालांकि आए दिन हम देखते है कि भारत में सरकारी कार्यों में काफी ढीलापन देखने मिलता है और हर काम देरी से होता है। रास्तों में बनने वाले ओवरब्रिज की ही बात करे तो अधिकतर ब्रिज अपने तय समय के बाद ही ब्रिज पूर्ण होते है। जिसके चलते महीनों तक लोगों को तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है। पर इसी बीच गुजरात के वलसाड में मात्र 20 दिन में ही एक ओवरब्रिज बनाया जा चुका है। जो की देश भर में पहली बार हो रहा है। 
गुजरात के वलसाड में 2 जून को एक रोड ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था, जिसके एक सप्ताह में ही उसका 75 प्रतिशत निर्माण पूर्ण कर लिया गया था। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के चीफ जनरल मैनेजर श्याम सिंह ने बताया की आमतौर पर इस तरह का कार्य निर्माण पूर्ण करने में 100 दिन का समय लगता है। पर यह सड़क वलसाड पूर्व को वलसाड पश्चिम से जोड़ता है, जिसके चलते इसपर 100 दिन के लिए ट्राफिक बंद करना असंभव था। पर सरकार द्वारा उन्हें मात्र 20 दिनों को लिए ट्रेफिक ब्लॉक करने की अनुमति दी थी। जिसके चलते अथॉरिटी ने पहले पल के हिस्से बनाकर फिर उन्हें साथ जोड़कर पुल निर्माण करने की योजना बनाई।  ईस कार्य के लिए मौके पर चार हेवी हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता ली गई। इसके अलावा निर्माण कार्य में और भी तेजी लाने के लिए महामारी के समय में ही पुल का निर्माणकार्य करने का निर्णय लिया गया।