पाटीदार समाज के अग्रणियों की बैठक के साथ ही गुजरात की तेज हुई राजनीति सरगर्मी

पाटीदार समाज के अग्रणियों की बैठक के साथ ही गुजरात की तेज हुई राजनीति सरगर्मी

पाटीदार अग्रणी नरेश पटेल का बयान - प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री पाटीदार समाज से होना चाहिये

शनिवार को गुजरात के पाटीदार समाज के अग्रणियों की एक बैठक खोडलधाम में हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कडवा और लेउवा पाटीदार समाज के अग्रणी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में भाग ले रहे समाज के लोगों में नरेश पटेल, मथुर सवाणी, लवजी बादशाह, जयराम पटेल, दिलीप नेता, वासुदेव पटेल, रमेश दूधवाला, आर पी पटेल, गगजी सुतरिया और दिनेश कुंभाणी प्रमुख हैं। 
इस बैठक के आयोजन के साथ ही प्रदेश में अचानक राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि गुजरात में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में उस वक्त राज्य भर में पनपे पाटीदार आंदोलन का अच्छा खासा असर दिखा था और भाजपा एवं कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही थी। उस चुनाव में पाटीदार समाज का कांग्रेस को व्यापक रूप से समर्थन मिला था। लेकिन कांग्रेस पार्टी पाटीदारों के मिले समर्थन को सहेज कर नहीं रख पाई। उसके बाद कुछ महीनों पूर्व हुए स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस से पाटीदारों का समर्थन खिसक गया। लेकिन सूरत सहित पाटीदार प्रभावित कई इलाकों में आम आदमी पार्टी ने अपना जोर दिखाया। सूरत में तो आम आदमी पार्टी प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभर कर सामने आइ्र है। 
खोडलधाम में पाटीदार समाज के अग्रणियों की बैठक हो रही है। (Photo Credit : gujjukathiyavadi.com)
अब शनिवार की पाटीदार समाज की बैठक के बीच ही समाज के अग्रणी नरेश पटेल के एक बयान को राजनीतिक रूप से काफी सूचक माना जा रहा है। नरेश पटेल ने अपने बयान में कहा है कि आगामी चुनाव में प्रदेश में आम आदमी पार्टी को लाभ होगा। खोडलधाम के चेरमेन नरेश पटेल ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व वे ऊंझा दर्शन के लिये गये थे। इसी दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई थी, उसी को आज की बैठक में आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से पाटीदारों को महत्व दिया जाना चाहिये। केशुभाई पटेल जैसा नेता समाज को अब तक नहीं मिला। आम आदमी पार्टी जिस प्रकार से काम कर रही है, गुजरात में वह अपनी पैंठ बना सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम चाहते हैं कि प्रदेश में पाटीदार समाज का मुख्यमंत्री बने।
बता दें कि आज की बैठक में पाटीदार समाज के दोनों मुख्य धड़े लेउवा और कडवा एक मंच पर आ रहे हैं। बैइक में विश्व उमियाधाम ट्रस्ट - अहमदाबाद, ऊंझा, सिदसर, समस्त पाटीदार समाज - सूरत सहित राज्य के कडवा पाटीदार समाज की 7 संस्थाओं के ट्रस्टी उपस्थित हो रहे हैं। नरेश पटेल ने कहा है कि पाटीदार समाज काफी बड़ा समाज है और हर राजनीतिक दल में पाटीदार समाज के लोग हैं। ऐसे में पाटीदार समाज को राजनीतिक प्रभुत्व कैसे मिले इस पर चर्चा होगी।
इस नवीन घटनाक्रम में बाद प्रदेश में यकायक राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य की गुप्तचर एजेंसियां भी सक्रिय हुई बताई गई हैं। राजनीतिक दलों में भी इस बैठक को लेकर तर्क-वितर्क होने लगे हैं। याद रहे कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की एक बैठक भी प्रस्तावित है। वहीं 15 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल और भाजपा प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल की उपस्थिति में भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव एक बैठक लेने वाले हैं। उधर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी अगले कुछ दिनों में गुजरात का एक दिन का दौरा करने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान कुछ लोग आम से जुड़ेंगे ऐसा भी कहा जा रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में इन गतिविधियों को देखा जा रहा है। 
Tags: Gujarat