
गुजरात के 26 IAS अधिकारियों के तबादले, ये रही सूची
By Loktej
On
गुजरात में बुधवार देर शाम 26 आईएएस अधिकारियों के तबादलों की घोषणा प्रदेश सरकार की ओर से की गई है। इन तबादलों में 8 अधिकारियों को सचिव स्तर की पदोन्नति दी गई है। जिन अधिकारियों के तबादलों का एलान हआ है, वह निम्म प्रकार से है-
१) पंकज कुतार - एसीएस, गृह २) विपुल मित्रा - एससीएस, पंचायत ३) डॉ. राजीव गुप्ता - एसीएस, उद्योग ४) के के राकेश - एसीएस, जीएडी ५) सुनयना तोमर - एसीएस, सामाजिक न्याय और अधिकारिता ६) कमल दयाणी - एसीएस, राजस्व ७) मनोजकुमार दास - एसीएस, बंदरगाह एवं ट्रांसपोर्ट ८) मनोह अग्रवाल - एसीएस, स्वास्थ्य ९) अरुणकुमार सोलंकी - एसीएस, वन-पर्यावरण १०) ममता वर्मा - पीएस, उर्जा तथा नर्मदा ११) सोनल मिश्रा - ग्राम विकास कमिश्नर १२) रमेश चंद मीणा - डिरेक्टर जनरल, स्पीपा १३) हारित शुक्ला - सचिव, पर्यटन १४) विजय नेहरा - सचिव, विज्ञान और तकनिकी १५) रूपवंत सिंघ - कमिश्नर, जीयोलोजी तथा जीएमडीसी के निदेशक १६) पी स्वरूप - कमिश्नर, जमीन सुधार १७) मनीषा चंद्रा - सचिव, वित्त (खर्च) १८) जयप्रकाश शिवहरे - पे स्केल के अतिरिक्त चार्च के साथ स्वास्थ्य कमिश्नर पद पर कायम १९) बच्छानिधि पानी - महापालिका आयुक्त, सूरत पद पर कायम २०) हर्षदकुमार पटेल - सचिव, श्रम और रोजगार २१) पी भारती - प्रा. शिक्षा और प्रोजेक्ट डिरेक्टर एसएसए २२) रणजीत कुमार जे - कमिश्नर, एमएसएमई २३) शालिनी अग्रवाल, महापालिका आयुक्त, वड़ोदरा २४) के के निराला, महिला और बाल कल्याण २५) एच के पटेल, मैनेजिंग डिरेक्टर, गुजरात नागरिक आपूर्ति निगम २६) सतीष पटेल - कमिश्नर, मध्याहन भोजन योजना और स्कूल्स।