गुजरातः प्रत्येक नागरिक की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने सरकार संकल्पबद्धः मुख्यमंत्री
By Loktej
On
सीएम ने राजकोट में 232.50 करोड़ के विकास कार्यों का किया ई-लोकार्पण एवं शिलान्यास
‘प्रतिदिन 3 लाख नागरिकों का वैक्सीनेशन करने प्रयासरत है राज्य सरकार’
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य के नागरिकों की मकान, पानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, परिवहन और शिक्षा जैसी तमाम मूलभूत जरूरतों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार हमेशा संकल्पबद्ध है। सोमवार को राजकोट में 232.50 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों के ई-लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार और सजग है। राज्य सरकार द्वारा प्रतिदिन 3 लाख नागरिकों का वैक्सीनेशन करने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने इस कार्य में नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
विकास की गति को अविरत रखने के राज्य सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के कार्यों के साथ ही समानांतर रूप से विकास कार्यों की रफ्तार भी अविरत रूप से कायम रखी है। उन्होंने गौरव के साथ इस बात का उल्लेख किया कि कोरोना के पिछले डेढ़ वर्ष के संकट काल में भी राज्य सरकार ने लगभग 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य जनता को समर्पित किए हैं।
मुख्यमंत्री ने सौराष्ट्र के केंद्र राजकोट को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर करीब-करीब नियंत्रित हो गई है और नए मामलों की संख्या लगातार कम होते जा रही है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे आगे आकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रमुख स्वामी ऑडिटोरियम में 232.50 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें राजकोट मनपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 118 करोड़ रुपए के खर्च से बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आवास योजना का ई-ड्रॉ, राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण (रूडा) द्वारा 67.63 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना का ई-ड्रॉ, 37.69 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण तथा शिलान्यास तथा 9.18 करोड़ रुपए के खर्च से रूडा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का ई-शिलान्यास शामिल है।
मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष पुष्करभाई पटेल के स्वागत भाषण के बाद आमंत्रितों का पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया। मनपा आयुक्त उदित अग्रवाल ने आज शुभारंभ हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी।
Tags: Gujarat