जानें कब से खुलेंगा सुप्रसिद्ध शामलाजी का मंदिर, श्रद्धालुओं की आतुरता का हुआ अंत

जानें कब से खुलेंगा सुप्रसिद्ध शामलाजी का मंदिर, श्रद्धालुओं की आतुरता का हुआ अंत

कोरोना के घटते हुये केसों को देख मंदिर ट्रस्ट ने लिए फैसला, मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन अनिवार्य

राज्य भर में कोरोना के केसों में काफी कमी आने लगी है। जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा कुछ तरह की छुट भी दी गई है। इसी बीच एक और खबर सामने आई है। अरवल्ली जिले में आए सुप्रसिद्ध यात्राधाम शामलाजी का मंदिर आम भक्तों के लिए 1 जून से खुल जाएगा। महामारी के कारण गुजरात सहित समग्र देश के प्रसिद्ध मंदिरों को बंद रखना पड़ा था। पर पिछले कुछ समय से केस कम आने के बाद शामलाजी के मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है।
मंदरी ट्रस्ट द्वारा इस महत्व की घोषणा करते हुये कहा गया की 1 जून, मंगलवार से भक्तजन शामलाजी के दर्शन कर सकेंगे। पिछले डेढ़ महीने से बंद मंदिर को अब खोला जाएगा। हालांकि मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को मास्क और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना रहेगा। इसके पहले महामारी के चलते मंदिर बंद था और मात्र पुजारी ही मंदिर में प्रवेश कर सकता था। बता दे की इसके पहले 31 मई तक बंद रखे गए शक्तिपीठ पावागढ़ को ट्रस्ट द्वारा अभी भी 1 जून से लेकर 10 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।