कोरोना संक्रमण को देखते हुये गुजरात का यह प्रवासन स्थल हुआ अनिश्चित समय के लिए बंद

कोरोना संक्रमण को देखते हुये गुजरात का यह प्रवासन स्थल हुआ अनिश्चित समय के लिए बंद

बढ़ते हुये कोरोना संक्रमण को देखते हुये लिया गया निर्णय

गुजरात में कोरोना ने काफी कहर ढाया हुआ है। बढ़ते हुए कोरोना के केस के कारण राज्य में मृत्यु आंक भी लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए वन विभाग द्वारा सासण गिर सफारी पार्क और देवलिया पार्क प्रवासियों के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। 
वाइल्ड लाइफ बोर्ड के आदेश अनुसार केंद्र सरकार की गाईडलाइन का पालन करते हुये सौराष्ट्र में कई पर्यटन स्थलों को बंद किया गया है। जूनागढ़ सासण अभयारण्य, देवलिया सफारी पार्क, गिरनार नेचर सफारी पार्क, सक्करबाग जू सहित धारी का आँबरडी पार्क भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। जब तक केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन नहीं आती तब तक सभी सफारी पार्क और अभयारण्य बंद रहेगे। 
बता दे की गुजरात में पिछले कई दिनों से लगातार 12 से 14 हजार के बीच दैनिक कोरोना केस आ रहे है तथा हर दिन 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।