गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा के होटल से दिल्ली की युवती का शव मिला
By Loktej
On
युवती के साथ आये युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरु की
गुजरात के एक मात्र हिल स्टेशन सापुतारा की होटल में राजकोट के युवक के साथ ही दिल्ली की युवती की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में राजकोट के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सापुतारा की लेकव्यू होटल में दिल्ली की 26 साल की युवती अभिज्ञा क्षेत्री राजकोट के 45 साल के युवक नीरज संजय पटेल के साथ आई थी। इस दौरान शनिवार को होटल के रूम में से अभिज्ञा की लाश मिली।
