गुजरात: कोरोना के कारण बैंकों के कामकाज का समय बदला

गुजरात: कोरोना के कारण बैंकों के कामकाज का समय बदला

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने राज्य सरकार से बैंकों का समय बदलने की गुहार लगाई थी

राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने 15 अप्रैल को मीटिंग करके राज्य सरकार से बैंकों का समय बदलने की गुहार लगाई थी। जिसे की राज्य सरकार ने मान लिया है। 21 से 30 अप्रेल तक राज्य की सभी बैंकों में ग्राहकों के लिए समय का कामकाज बदल दिया गया है। जिसके चलते सवेरे 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही अब काम चलेगा। 
इस समय के दौरान बैंकों में रूपए जमा करने, निकालने तथा चेक क्लीयरिंग का काम ही होगा। साथ ही सिनियर सिटीजन को प्राधान्यता दी जाएगी। पचास प्रतिशत स्टाफ से ही काम चलेगा और अन्य 50% स्टाफ घर से काम करेंगे। बैंकिंग समय में भी कमी कर दी गई है। सभी बैंकों को एटीएम में पर्याप्त रुपए डालने की सूचना दे दी गई है। ताकि ग्राहकों को परेशान ना होना। पड़े साथ ही बैंकों ने ग्राहकों से ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन काम को प्राधान्यता देने के लिए कहा है। राज्य सरकार के वित्त मंत्रालय ने इस बारे में मंगलवार को एक परिपत्र जारी करके सूचना दी थी।
Tags: Gujarat