
अंटागफूर होकर पीएसआई ने मचाया धमाल, दौड़ाई जीप!
By Loktej
On
शराब के नशे में धुत PSI ने सड़क पर डाली लोगों की जान खतरे में , सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
वैसे तो कहने के लिए गुजरात में दारू बंदी है, पर आए दिन शराब की बोतलों के साथ कई लोग पकड़ में आते रहते है। कई बार तो इसमें खुद पुलिस भी शामिल होती है। एक बार फिर पुलिस द्वारा ही सरकार और पुलिस द्वारा बार बार किए जाने वाले दारूबंदी की पोल खुल गई थी, जब अरवल्ली के एक PSI ने दारू पीकर सड़क पर खूब धमाल मचाई थी।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, मेघराज तहसील के PSI बी एल रोइट ने दारू पीकर जीप में सवार हो गए थे। इसके बाद नशे की हालत में ही जीप सड़क पर दौड़ा कर लोगों की जान को खतरे में डाला था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरह शराब के नशे में धुत पीएसआई गाड़ी को आगे पीछे कर रहे है।
जब इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो उन्होंने इस बारे में जांच करने के आदेश दिये थे। फिलहाल PSI को हिरासत में ले लिया गया है और शराब पीने और लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है।
Tags: Gujarat
Related Posts
