जब ससुर ने बेटे के साथ मिलकर कर दी अपने ही दामाद की हत्या
By Loktej
On
साले की पत्नी के साथ थे अवैध संबंध, बार-बार समजाने पर भी नहीं मान रहा था दामाद
शादी के बाद के अनैतिक संबंधो के कारण हर बार नुकसान ही होता है। कुछ ऐसा ही हुआ गुजरात के जामनगर में, जहां साले की पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते ससुर और साले ने मिलकर दामाद की हत्या कर दी थी। दामाद की हत्या के मामले में पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ससुर ने दामाद की गला दबाकर हत्या कर दी थी और बेटे की मदद से रिक्शा में लाश को ले जाकर कुएं में फेंक दिया।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, जामनगर के धरारनगर-1 में एक कुएं में से एक अजनबी युवक की लाश आधी जली हालत में मिली आई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच ने घटना की जांच शुरू की थी, जिसे सुलझाते हुये पुलिस ने पता लगाया की लाश वुलनमिल में रहने वाले ललित रामजी सौंदरवा की थी। जिसका की उसके साले की पत्नी के साथ अवैध संबंध था।
बार-बार समझाने का प्रयास किया
दोनों के बीच चल रहे इस अवैध संबंध के चलते ससुर पालाभाई, उनके साले विपुल भाई और अश्विनभाई सहित अन्य लोगों ने समझाने का भी प्रयास किया था। पुलिस ने बताया कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड भी हासिल कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि रात के समय दामाद ललित शराब के नशे में चूर होकर घर पर आया था और अपनी करतूत शुरू कर दी।
ससुर ने गला घोंटकर कर दी हत्या
देर रात आने के बाद दामाद उसके साले की पत्नी को परेशान करने लगा। जिससे कि ससुर का दिमाग सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने मन ही मन दामाद को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया। कुछ देर बाद उन्होंने गला घोंटकर दामाद की जीवन लीला समाप्त कर दी। दामाद की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के प्रयत्न किया, पर उनसे जब लाश नहीं उठी तो उन्होंने अपने बड़े पुत्र की सहायता से लाश को रिक्शा में भर कर घर निकाल कर धरारनगर के पास एक पुराने कुएं में फेंक दी। इसके बाद ऊपर से पेट्रोल डाल कर लाश को जलाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags: 0