गुजरात की 8 महानगरपालिकाओं में ट्युशन क्लासेज़ के संबंध में शिक्षा मंत्री ने लिये ये बड़ा निर्णय
By Loktej
On
स्कूल के बाद अब ट्यूशन क्लासेज भी हुये बंद
राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार कोई भी तरह की कमी नहीं रखना चाहती। बढ़ते हुये कोरोना को देखकर 19 मार्च से स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई बंद करने के बाद अब ट्यूशन क्लासेज भी तुरंत ही बंद करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। आने वाली 10 अप्रैल तक 8 महानगरों में यह नियम अमल में लाया गया है।

loktej:Primary Picture
बढ़ते जा रहे कोरोना के कारण विद्यार्थीयों के स्वास्थ्य पर बुरी असर ना पड़े इसलिए सरकार ने भौतिक शिक्षा फिर से बंद कर दी है। राज्य के आठ महानगरों की पालिका में ऑनलाइन शिक्षण - होम लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है। इसके अलावा छात्रों की परीक्षाएँ भी ऑनलाइन ही आयोजित करने की सुविधा की गई है। इसके बाद और भी सावधानी बरतते हुये मुख्यमंत्री ने ट्यूशन क्लासेज को भी बंद करने का निर्णय लिया है।
Tags: 0