सूरत : हर घर तिरंगा–हर घर स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ

पूर्व (वराछा) ज़ोन 'ए' में थीम पेंटिंग और 550 तिरंगों का वितरण

सूरत : हर घर तिरंगा–हर घर स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ

हर घर तिरंगा–हर घर स्वच्छता अभियान 2020 के तहत प्रथम चरण की गतिविधियाँ 2 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में पूर्व (वराछा) ज़ोन 'ए' में आज अभियान की शुरुआत बॉम्बे मार्केट क्षेत्र से की गई।

अभियान के तहत पुनीत सर्कल को तिरंगे रंगों से सजाने का कार्य प्रारंभ किया गया, साथ ही बॉम्बे मार्केट की दीवारों पर थीम आधारित पेंटिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रभक्ति के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके अतिरिक्त आज तिरंगा वितरण के अंतर्गत पूर्व (वराछा) ज़ोन ‘ए’ में कुल 550 तिरंगे वितरित किए गए। ओल्ड बॉम्बे मार्केट  130 तिरंगे, न्यू बॉम्बे मार्केट में 120 तिरंगे, ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में 150 तिरंगे, ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट रोड एवं आसपास के क्षेत्र में 150 तिरंगे वितरित किये गये। 

यह अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण 2 अगस्त से 7 अगस्त, द्वितीय चरण 9 अगस्त से 12 अगस्त, तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त का समावेश है। इस क्रम में आगामी दिनों में भी विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा वितरण, सजावट, स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। अभियान का उद्देश्य हर घर में तिरंगा फहराना और हर मोहल्ले को स्वच्छता का प्रतीक बनाना है।

Tags: Surat