सूरत : पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत की अध्यक्षता में शहर सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित

यातायात नियमों के पालन पर हुआ मंथन, नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

सूरत : पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत की अध्यक्षता में शहर सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित

सूरत पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत की अध्यक्षता में सूरत शहर सड़क सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य शहर में यातायात नियमों के बेहतर पालन को सुनिश्चित करना तथा सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को अधिक जागरूक बनाना रहा।

बैठक में आयुक्त श्री गहलोत ने कहा कि शहर की यातायात पुलिस लगातार नागरिकों की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने नो-पार्किंग क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, बेतरतीब पार्किंग करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई को तेज करने के निर्देश दिए।

बैठक में यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे गलत दिशा में वाहन चलाना, ओवरस्पीडिंग, हेलमेट का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, भारी वाहनों की अवैध आवाजाही, अधिसूचना उल्लंघन, काली फिल्म का प्रयोग, मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट - 185) के उल्लंघन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जोनल अधिकारियों द्वारा स्टॉप लाइन, जेब्रा क्रॉसिंग, नो-पार्किंग, गति सीमा संकेतक, पार्किंग साइन बोर्ड, पीली पट्टी जैसे कार्यों की समीक्षा की गई। 
शहर के विभिन्न जंक्शनों पर यातायात को सुचारु बनाने के लिए उपयुक्त सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। बैठक में यह भी बताया गया कि वर्ष 2024 में 1232 ड्राइवरों के लाइसेंस और  वर्ष 2025 में अब तक 150 ड्राइवरों के लाइसेंस यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते रद्द किए जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त ने दोहराया कि कठोर कार्रवाई के माध्यम से ही यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सकता है। 

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) राघवेंद्र वत्स, पुलिस उपायुक्त (यातायात), आरटीओ अधिकारी, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता, स्वास्थ्य व यातायात शाखा के अधिकारी, एवं परिषद के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Tags: Surat