लोग आते जाते रहेंगे लेकिन टीम कल्चर हमेशा सुधार से जुड़ा होना चाहिये : गंभीर

लोग आते जाते रहेंगे लेकिन टीम कल्चर हमेशा सुधार से जुड़ा होना चाहिये : गंभीर

लंदन, पांच अगस्त (भाषा) भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऐसी मजबूत टीम संस्कृति बनाने पर जोर दिया है जिसकी नींव कड़े परिश्रम और प्रदर्शन में सुधार पर टिकी हो और जो खिलाड़ियों को आकर्षित करे, खिलाड़ी भले ही आते जाते रहें ।

गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2 . 2 से ड्रॉ रहने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने भाषण में अपने विचार रखे ।

बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए वीडियो में उन्होंने कहा ,‘‘ जिस तरह से यह श्रृंखला खेली गई है , 2 . 2 एक बेहतरीन नतीजा है । सभी को बधाई ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें बेहतर होते रहना है । हम मेहनत करते रहेंगे । हम विभिन्न पहलुओं में अपने खेल में सुधार करेंगे क्योंकि ऐसा करके ही लंबे समय तक क्रिकेट में दबदबा बना सकेंगे ।’’

गंभीर ने कहा ,‘‘ लोग आते जाते रहेंगे लेकिन ड्रेसिंग रूम का कल्चर ऐसा होना चाहिये कि लोग उसका हिस्सा बनना चाहें । हम यही बनाना चाहते हैं ।’’

न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया से टेस्ट श्रृंखलाओं में मिली हार के बाद भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही थी और युवा शुभमन गिल ने इंग्लैंड में कमान संभाली थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ शुभकानायें । पूरा मजा लो । कुछ दिन का ब्रेक ले सकते हो क्योंकि आप इसके हकदार हो । आपने जो हासिल किया है, आप इसके हकदार हैं ।’’

हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर को ‘इंपैक्ट प्लेयर आफ द सीरिज’ पुरस्कार दिया गया जो उन्हें रविंद्र जडेजा ने दिया ।

सुंदर ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में चार मैच खेलकर अच्छा लगा । मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था । एक टीम के रूप में हमने हर दिन यही सोचकर खेला । जो ऊर्जा थी खासकर फील्डिंग में, हम हमेशा एक दूसरे के लिये खड़े थे ।’’