सूरत : चित्रों में उभरी संस्कृति और सशक्तिकरण की छवि
चैंबर की महिला शाखा द्वारा ‘मिशन सिंदूर’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 60 प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की महिला शाखा ने रविवार 3 अगस्त 2025 को अडाजण स्थित जीवन विकास ट्रस्ट में ‘मिशन सिंदूर’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों जिनमें बच्चे, छात्राएँ और महिलाएं शामिल थीं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला समानता, सशक्तिकरण और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत करना था।
चैंबर के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने कहा, “यह प्रतियोगिता नारी सशक्तिकरण के संदेश को सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से अभिव्यक्त करने का सफल प्रयास है। महिला शाखा भविष्य में भी ऐसी रचनात्मक गतिविधियाँ जारी रखेगी।”
महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मयूरीबेन मेवावाला ने कहा कि ‘मिशन सिंदूर’ विषय के माध्यम से हम समाज में महिलाओं के महत्व, गरिमा और उनके योगदान को उजागर करना चाहते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों के चित्रों को विचारोत्तेजक और भावपूर्ण बताते हुए सभी को सराहा।
प्रतियोगिता में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष विजय मेवावाला, मानद कोषाध्यक्ष सीए मितेश मोदी, महिला विंग की सलाहकार श्रीमती रोमाबेन पटेल, समिति सदस्य, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका जय गोहिल और राजीव कपाड़ी ने निभाई।
विभिन्न आयु वर्गों में पुरस्कार विजेता रहे। 8 वर्ष से कम में प्रव्या जैन, आरवी मेहता, मितांश सोथालिया (सांत्वना पुरस्कार नायरा जावेरी, प्रिया), 8 से 16 वर्ष में नंदनी प्रजापति, अन्वेषा जैन, कशिश बड़गुजर तथा 16 से 50 वर्ष में निधि शर्मा, त्रिशा मेहता, दिव्या सिंघी का समावेश है। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महिला शाखा की उपाध्यक्ष श्रीमती अल्पाबेन मद्रासी ने किया और निर्णायकों का परिचय श्रीमती दक्षाबेन मोदी ने कराया। यह आयोजन कला, सामाजिक चेतना और महिला सशक्तिकरण का एक सुंदर संगम बनकर सामने आया।