सूरत : श्री श्यामजोत सेवा समिति का 17वाँ वार्षिकोत्सव भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न
श्री श्याम भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, 21 चांदी के सिक्कों का बाबा का खजाना रहा आकर्षण का केंद्र
श्री श्यामजोत सेवा समिति, सूरत एवं महिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में समिति का 17वाँ वार्षिकोत्सव रविवार, 3 अगस्त 2025 को अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर भव्य श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति-सागर में डुबो दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकार सुश्री संगीता गुप्ता एवं राकेश अग्रवाल के मधुर भजनों से हुई, जिन्होंने अपनी सुमधुर आवाज़ में एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद वाराणसी से पधारे भजन सम्राट संजीव शर्मा ने जब मंच संभाला, तो श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमने लगे। उनकी प्रस्तुति ने संध्या को एक अविस्मरणीय रूप दे दिया।
भजन संध्या में 21 चांदी के सिक्कों के ‘बाबा का खजाना’ वितरण ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। श्रद्धालु इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बनने पर अभिभूत दिखे। साथ ही, महाप्रसाद, 56 भोग और सवामणि जैसे भव्य धार्मिक प्रसाद आयोजन भी श्रद्धा और समर्पण के प्रतीक बने।
समिति के पदाधिकारियों, महिला इकाई की सक्रिय सदस्यों और समस्त भक्तों के सहयोग से यह वार्षिकोत्सव अत्यंत सफल और भव्य रूप से संपन्न हुआ। आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की, बल्कि समाज में सेवा और श्रद्धा के आदर्श मूल्यों को भी सुदृढ़ किया।