सूरत : 'नारी वंदना उत्सव-2025' के तहत सूरत में महिला स्वरोजगार मेला आयोजित

218 महिला उम्मीदवारों में से 136 का मौके पर प्राथमिक चयन, औद्योगिक क्षेत्र की उत्कृष्ट महिलाओं को किया गया सम्मानित

सूरत : 'नारी वंदना उत्सव-2025' के तहत सूरत में महिला स्वरोजगार मेला आयोजित

'नारी वंदना उत्सव-2025' के अंतर्गत सूरत में 'महिला स्वरोजगार दिवस' मनाते हुए वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) परिसर में महिला स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के राजचंद्र हॉल में आयोजित इस मेले में 7 प्रतिष्ठित कंपनियों और 218 महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया। इनमें से 136 महिलाओं का मौके पर ही प्राथमिक चयन कर लिया गया, जिससे कार्यक्रम को उल्लेखनीय सफलता मिली।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वीएनएसजीयू के कुलपति डॉ. किशोर सिंह चावड़ा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज या राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं को अपने कौशल और रुचि के अनुसार रोजगार तलाशने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने स्कूली और कॉलेज की छात्राओं से अपील की कि वे अधूरी पढ़ाई को पूरा कर शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास कार्यालय के फील्ड ऑफिसर विपुलभाई ने सरकार की महिला-उन्मुख योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया, ताकि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दहेज निवारण एवं संरक्षण अधिकारी के.वी. लकुम, जिला मिशन समन्वयक स्मिताबेन पटेल, रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी होनकभाई एवं चांदनीबेन, वीएनएसजीयू के दर्शनभाई पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं उपस्थित रहीं। इस मेले ने न केवल महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक ठोस मंच भी उपलब्ध कराया।

Tags: Surat