सूरत : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की गुजरात इकाई की कार्यकारिणी बैठक सूरत में संपन्न

राज्य भर से आए प्रतिनिधियों ने आगामी छह माह के विज़न पर किया विचार-विमर्श, राष्ट्रीय पदाधिकारी भी रहे मौजूद

सूरत : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की गुजरात इकाई की कार्यकारिणी बैठक सूरत में संपन्न

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की गुजरात इकाई की वर्ष 2025 की पहली प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक 3 अगस्त, रविवार को सूरत के पिपलोद स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ, जिसमें गुजरात प्रांत के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की सभी शाखाओं को सक्रिय करना और मंच की आगामी गतिविधियों के बारे में साझा विज़न प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि अगले छह माह में मंच को और अधिक सशक्त और गतिशील बनाने के लिए रणनीतियाँ तय की गई हैं।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साकेत रीटोलिया और राष्ट्रीय सहायक मंत्री प्रकाश बिंदल की विशेष उपस्थिति रही। मंच के संस्थापक अध्यक्ष नंदलाल गोयल, प्रांतीय सचिव प्रियंका जैन, तथा गांधीधाम, राजकोट, अहमदाबाद और वापी से आए प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का आयोजन एवं आतिथ्य सूरत शाखा द्वारा किया गया।

सूरत शाखा के सचिव अमित केडिया ने जानकारी दी कि स्थानीय शाखाओं ने आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश डालमिया, विनय केजरीवाल, चंदन अग्रवाल, प्रभात जालान, पंकज जालान, सुशांत बजाज और अक्षत खेतान सहित कई सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

मारवाड़ी युवा मंच की यह बैठक संगठनात्मक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रही, जिसमें भविष्य की योजनाओं, युवा सशक्तिकरण, सामाजिक सहभागिता और शाखाओं के बीच समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई।

Tags: Surat