मानवमन अमृत फाउंडेशन के तत्वावधान में साधारण बैठक आयोजित, ‘परिवार सुरक्षा कवच लाभ योजना’ पर विस्तृत चर्चा

संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को एक संगठित ढांचे के माध्यम से मजबूती प्रदान करना

मानवमन अमृत फाउंडेशन के तत्वावधान में साधारण बैठक आयोजित, ‘परिवार सुरक्षा कवच लाभ योजना’ पर विस्तृत चर्चा

सूरत कतार गांव मानवमन अमृत फाउंडेशन द्वारा सूरत शहर के कतार गांव स्थित गायत्री नगर वाडी में एक साधारण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विशेष रूप से ‘परिवार सुरक्षा कवच लाभ योजना’ की जानकारी और जागरूकता को लेकर रखी गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रजापति समाज के अनेक परिवारजन विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने योजना की बारीकियों को समझा और संस्था के उद्देश्य से जुड़ने में रुचि दिखाई।

P02082025 02

लोकतेज से बातचीत करते हुए संस्था के संचालक राकेश भाई ने बताया कि यह योजना न केवल प्रजापति समाज के लिए बल्कि गुजरात के किसी भी व्यक्ति के लिए खुली है, जो फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण करता है। इस योजना के अंतर्गत मात्र ₹12,000 की राशि देकर सदस्यता ली जा सकती है, जिसके पश्चात उस व्यक्ति को ₹2,00,000 तक का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। किसी अप्रत्याशित दुर्घटना की स्थिति में लाभार्थी के परिवार को यह राशि चेक के माध्यम से उनके नामांकित बैंक खाते में दी जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि मानवमन अमृत फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवीन तकनीकी और सामाजिक दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को एक संगठित ढांचे के माध्यम से मजबूती प्रदान करना है।

Tags: Surat