सूरत : कला महाकुंभ 2025-26: ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिता में 700 से अधिक विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा
भगवान महावीर इंटरनेशनल स्कूल, वेसू में 14 विधाओं की रंगारंग प्रस्तुतियाँ
On
सूरत जिला युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि कार्यालय द्वारा आयोजित कला महाकुंभ 2025-26 के अंतर्गत भगवान महावीर इंटरनेशनल स्कूल, वेसू में ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में अठवा और मध्य ज़ोन के 10 से अधिक विद्यालयों से 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने वक्तृत्व, निबंध लेखन, चित्रकला, भरतनाट्यम, एकालाप, तबला, हारमोनियम, लोकगीत/भजन, सुगम संगीत, विवाह गीत, गायन मंडली, लोकनृत्य, रास और गरबा सहित कुल 14 विभिन्न विधाओं (कृतियों) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह आयोजन छात्रों के सांस्कृतिक विकास और लोककलाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। स्कूल प्रबंधन और आयोजकों की सराहनीय व्यवस्था से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
Tags: Surat