सूरत : यार्न एक्सपो 2025 के दूसरे दिन व्यापारियों में उत्साह, शिव शक्ति सिंथेटिक्स को मिला सम्मान
सूरत के सरसाणा कन्वेंशन सेंटर में टेक्सटाइल इनोवेशन और गुणवत्तापूर्ण यार्न ने किया सबको आकर्षित
यार्न एक्सपो 2025 के दूसरे दिन देशभर से आए व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सूरत के सरसाणा कन्वेंशन सेंटर में SGCCI (साउथ गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) द्वारा आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी में शिव शक्ति सिंथेटिक्स ने अपनी प्रभावशाली भागीदारी दर्ज कराई।
शिव शक्ति सिंथेटिक्स के स्टॉल पर स्पन पॉलिएस्टर, विस्कोस और कॉटन यार्न की बेहतरीन गुणवत्ता और टेक्सटाइल इनोवेशन को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया। कंपनी ने अपने वर्षों के अनुभव और तकनीकी दक्षता को प्रदर्शनी में प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।
SGCCI के अध्यक्ष और उनकी समर्पित टीम ने शिव शक्ति सिंथेटिक्स की सराहना करते हुए उन्हें विशेष स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र शिव शक्ति सिंथेटिक्स के राजेश गोयल प्रदान किया। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट योगदान और नवाचार की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए दिया गया। यार्न एक्सपो 2025 न केवल व्यापारिक नेटवर्किंग का अवसर बना, बल्कि टेक्सटाइल उद्योग के भविष्य को भी दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।