सूरत : ग्रैपलिंग कुश्ती में गुजरात ने लहराया परचम, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बना चैंपियन

बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में जीते 136 पदक; उत्तर भारतीय राज्यों को पछाड़कर हासिल किया पहला स्थान

सूरत : ग्रैपलिंग कुश्ती में गुजरात ने लहराया परचम, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बना चैंपियन

सूरत। भारतीय कुश्ती महासंघ और भारतीय ग्रैपलिंग समिति के तत्वावधान में बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित 5वीं सब जूनियर और कैडेट ग्रैपलिंग (कुश्ती) राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में पहला स्थान हासिल किया है।

26 से 29 जुलाई, 2026 तक चली इस प्रतियोगिता में गुजरात के 125 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कुल 136 पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया।

गुजरात के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य पदक अपने नाम किए। इस बड़ी उपलब्धि के साथ, गुजरात ने उत्तर भारतीय राज्यों के वर्चस्व वाले कुश्ती जैसे खेल में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

इस प्रतियोगिता में गुजरात टीम का नेतृत्व टीम मैनेजर रितेश कांबले, और कोच नीमा मिस्त्री और विराज गागिया ने किया। उनके मार्गदर्शन में ही खिलाड़ियों ने यह शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में गुजरात से राजपाल शर्मा और नरेश राठौड़ ने रेफरी की भूमिका निभाई। ग्रैपलिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन-गुजरात के अध्यक्ष फरेदुन मिर्जा भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौके पर मौजूद रहे।

ग्रैपलिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन-गुजरात के चेयरमैन सुभाष डावर ने बताया कि पिछले दो सालों से गुजरात के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ग्रैपलिंग खेलों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कुश्ती जैसे खेलों में उत्तर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा होता था, लेकिन अब गुजरात उन्हें पछाड़ता जा रहा है।

इस महान उपलब्धि के लिए, ग्रैपलिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन-गुजरात के अध्यक्ष फरेदुन मिर्जा, चेयरमैन सुभाष डावर, मंत्री  अमित कलसारिया, कोषाध्यक्ष मर्जबान पात्रावाला, और संरक्षक डॉ. मयूर पटेल और गिरीशभाई मिस्त्री ने सभी खिलाड़ियों, प्रबंधकों, प्रशिक्षकों और रेफरियों को बधाई दी है। यह जीत गुजरात के युवा खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और प्रतिभा का परिणाम है।

Tags: Surat