सूरत : सी.बी. पटेल ग्रुप द्वारा संचालित नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय योग क्लस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
जयपुर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और सूरत के मेयर दक्षेश मावाणी ने किया अवलोकन
अलथान क्षेत्र स्थित सी.बी. पटेल ग्रुप द्वारा संचालित नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय योग क्लस्टर प्रतियोगिता का उद्घाटन 31 जुलाई को सूरत के मेयर दक्षेश मावाणी द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष पंकजभाई गिजुभाई पटेल, अन्य ट्रस्टीगण एवं प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका शर्मा भी उपस्थित थीं।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से आए 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों ने अनुशासन, संतुलन और शारीरिक क्षमता का परिचय देते हुए योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाई।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान-जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर प्रतियोगिता का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. गुर्जर ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि “योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है, और ऐसे आयोजनों से युवाओं में इसकी जागरूकता बढ़ती है।”
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को आपस में जुड़ने, सीखने और योग के माध्यम से आत्मविकास का अवसर प्रदान किया। आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों की सुविधा के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुचारु रूप से की गईं।