सूरत : एनटीपीसी कवास की सीएसआर पहल, भटलाई प्राथमिक विद्यालय को 60 डेस्क-बेंच प्रदान किया
बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु संसाधनों का वितरण, परियोजना प्रमुख अनिल शरण ने किया मार्गदर्शन
एनटीपीसी कवास द्वारा अपनी नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) नीति के अंतर्गत 29 जुलाई 2025 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय, भटलाई को 60 डेस्क-बेंच प्रदान किए गए। यह वितरण कार्यक्रम परियोजना प्रमुख अनिल शंकर शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री शरण ने कहा कि एनटीपीसी शिक्षा, बालिका सशक्तिकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संस्था भविष्य में भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य निमेष टेलर, शिक्षकों और छात्रों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और शिक्षा-प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। भटलाई के डिप्टी सरपंच छोटूभाई पटेल ने एनटीपीसी द्वारा गांव में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कुछ नई आवश्यकताओं की जानकारी भी साझा की।
इस मौके पर एनटीपीसी कवास के वरिष्ठ अधिकारी अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजीत कुमार मिंज, उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री बी. सुचारिता, सीएसआर अधिकारी श्रद्धा गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी रत्न शंकर मिश्र एवं हितेशभाई पटेल भी उपस्थित थे।