वड़ोदरा : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चार वर्षीय बेटी अनन्या को शतरंज टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी
वडोदरा की अनन्या अय्यर के खेल कौशल और दृढ़ संकल्प की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
वडोदरा की चार वर्षीय शतरंज खिलाड़ी अनन्या अय्यर को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बेंगलुरु ओपन-2025 शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अनन्या की प्रतिभा, आत्मविश्वास और उसके दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए खेल महाकुंभ और शतरंज महोत्सव जैसे आयोजनों से बच्चों की खेलों में रुचि और भागीदारी बढ़ी है। चार साल की उम्र में मानसिक खेल शतरंज में रुचि लेकर अनन्या ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह अत्यंत प्रेरणादायी है।
अनन्या के पिता डॉ. आनंदभाई अय्यर स्वयं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी रहे हैं। अपनी बेटी की इस विरासत को आगे बढ़ाते देखना गर्व का विषय है। अनन्या ने मात्र साढ़े तीन साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया था और अब तक वह दो राष्ट्रीय और एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।
बेंगलुरु के कोरामंगला इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस ओपन टूर्नामेंट में 11 देशों के 2000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। अनन्या की कुशलता, चंचल मुस्कान और निडर खेल भावना दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
शतरंज के अलावा अनन्या गायन, चित्रकला और कई भाषाओं – अंग्रेज़ी, गुजराती, तमिल और हिंदी – में भी प्रतिभाशाली है। मात्र तीन फीट लंबी यह नन्ही खिलाड़ी दो कुर्सियों पर बैठकर शतरंज बोर्ड तक पहुंचती है, लेकिन उसकी मेहनत और लगन ने उसे विशेष पहचान दिलाई है।