सूरत : हरियाली तीज पर मुस्कान शाखा का पर्यावरण को समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम

"आया तीज का त्यौहार, चलो करें धरती माँ का श्रृंगार" के संकल्प के साथ लगाए गए 151 पौधे

सूरत : हरियाली तीज पर मुस्कान शाखा का पर्यावरण को समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम

हरियाली तीज के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अल्थान क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन गार्डन एवं एसएमसी गार्डन में कुल 151 पौधे रोपे गए।

पर्यावरण संयोजक शैलजा खेतान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य धरती माँ को हरा-भरा बनाना और आगामी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु प्रदान करना है। कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय सहायक मंत्री सूर्यकांत अग्रवाल और प्रकाश बिंदल, प्रांतीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल तथा प्रांतीय पर्यावरण संयोजक राकेश किल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मंच की अध्यक्ष नीति बजाज ने जानकारी दी कि यह वृक्षारोपण अभियान मंच के ‘ग्रीन इनिशिएटिव’ के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंच की सचिव रश्मि केड़िया, कोषाध्यक्ष अंजू जैन समेत पूरी मुस्कान शाखा की सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मंच द्वारा यह संदेश दिया गया कि हर त्योहार को सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ मनाना समय की आवश्यकता है।

Tags: Surat