सूरत : होमगार्ड्स सूरत द्वारा प्रमोशन रैंक धारण समारोह आयोजित

विभागीय परीक्षा में सफल अधिकारियों को रैंक पहनाकर दी गई शुभकामनाएं

सूरत : होमगार्ड्स सूरत द्वारा प्रमोशन रैंक धारण समारोह आयोजित

सूरत शहर होमगार्ड्स की ओर से डिविजनल और कंपनी कमांडर प्रमोशन रैंक धारण कार्यक्रम का आयोजन जहांगीरपुरा कचहरी, रांदेर यूनिट में किया गया। यह आयोजन सूरत शहर के कमांडेंट डॉ. प्रफुल्लभाई शिरोया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कमांडेंट डॉ. शिरोया ने बताया कि गुजरात राज्य होमगार्ड्स कमांडेंट जनरल मनोज अग्रवाल (IPS), सीनियर स्टाफ ऑफिसर मनीष त्रिवेदी और अहमदाबाद वाडी ऑफिस के प्रयासों से जून माह में उत्तर गुजरात के सुंधिया, महेसाणा स्थित रीजनल प्रशिक्षण केंद्र में विभागीय परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में राज्य भर से 99 अधिकारियों ने भाग लिया। 

D28072025-02

सूरत जिले से डिविजनल कमांडर रैंक में स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग) मेहुल के. मोदी और रांदेर यूनिट के ऑफिसर कमांडिंग राकेश आर. ठक्कर ने सफलता प्राप्त की। वहीं, कंपनी कमांडर रैंक में स्टाफ ऑफिसर (मेडिकल) डॉ. जिग्नेश एम. पटेल, स्टाफ ऑफिसर (स्पोर्ट्स) केज़ाद एन. वाडिया और स्टाफ ऑफिसर (महिला) श्रीमती धर्मिष्ठा एम. मालणकिया ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

समारोह में जिला कमांडेंट डॉ. प्रफुल्लभाई शिरोया, सेकंड इन कमांड प्रणव के. ठाकर, स्टाफ ऑफिसर जनसंपर्क जिग्नेसिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी, एनसीओ और होमगार्ड्स मित्रों ने उपस्थित होकर सफल अधिकारियों को रैंक पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags: Surat