सूरत :  श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा गिरजाशंकर महादेव मंदिर में भंडारा आयोजित 

फ्रेंड्स ग्रुप सेंटोसा के सहयोग से 300 जरूरतमंदों को कराया गया भोजन, हर माह होता है सेवा कार्य

सूरत :  श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा गिरजाशंकर महादेव मंदिर में भंडारा आयोजित 

सूरत के पांडेसरा स्थित गिरजाशंकर महादेव मंदिर परिसर में रविवार सुबह श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन फ्रेंड्स ग्रुप सेंटोसा के कपिल गर्ग, राकेश गुप्ता, अरुण अग्रवाल के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 300 जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। 

इस अवसर पर मंडल के मंत्री राकेश बजावावाला, हेमंत गर्ग, राजेश जैन, राकेश अग्रवाल (जापान मार्केट), दिलीप चिड़ावा, गोपाल शाह, कपिल गर्ग, गिरिजाशंकर बजाज और आशीष बजाज सहित कई सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं।

मंडल मंत्री राकेश बजावावाला ने बताया कि श्री श्याम प्रचार मंडल हर माह अमावस्या, पूर्णिमा, जन्मदिन, सालगिरह या अपने प्रियजनों की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण जैसे सेवा कार्य नियमित रूप से करता है। यह भंडारा सेवा भावना और मानवीय संवेदनाओं का प्रेरक उदाहरण बन चुका है।

Tags: Surat