सूरत : श्री विश्वकर्मा भगवान के नाम भजन संध्या का आयोजन, संत चरणदास जी महाराज ने दिए सनातन धर्म पर प्रवचन

भटार स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में सुथार समाज का भक्तिमय चातुर्मास सत्संग जारी

सूरत : श्री विश्वकर्मा भगवान के नाम भजन संध्या का आयोजन, संत चरणदास जी महाराज ने दिए सनातन धर्म पर प्रवचन

सूरत : 23 जुलाई की रात्रि को, श्री राजस्थान विश्वकर्मा मंडल (सुथार समाज) के भटार स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर सत्संग भवन में श्री विश्वकर्मा जागरण समिति द्वारा "एक शाम श्री विश्वकर्मा भगवान के नाम" भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।

इस भक्तिमय संध्या में संत चरणदास जी महाराज का आगमन हुआ, जिन्होंने सनातन धर्म जागरण और लोकाचार पर मार्मिक बातें बताईं। महाराज श्री ने सात्विक खान-पान और शुद्ध रहन-सहन के महत्व पर जोर दिया।

भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दीं। हरिदास, राजूदास, हेमन्त गिरी, कन्हैयालाल, गेनाराम शर्मा और श्रवण धामू ने अपनी मधुर आवाज़ से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गौरतलब है कि सुथार समाज भवन में चातुर्मास सत्संग का आयोजन चल रहा है, जो रोज़ाना दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक 3 सितंबर तक चलेगा।

इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष मोहनराम सुथार, तथा छोटूलाल, करण, प्रेमाराम, सत्यनारायण, मुन्नाराम, मूलाराम, बाबूलाल सहित सुथार समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रवण धामू ने किया।

Tags: Surat