सूरत : कामरेज-भाटिया टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहन चालकों को टोल माफ़ी की माँग

अधूरे एक्सप्रेसवे से वसूले जा रहे टोल टैक्स को लेकर कांग्रेस नेता दर्शन नायक ने सूरत कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सूरत : कामरेज-भाटिया टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहन चालकों को टोल माफ़ी की माँग

सूरत। सूरत जिले के कामरेज और भाटिया टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहन चालकों को टोल टैक्स से छूट दिए जाने की माँग को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दर्शन कुमार ए. नायक ने सूरत जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि सूरत जिले के वाहन क्रमांक GJ-19 और GJ-05 वाले वाहन चालकों को अस्थायी रूप से टोल टैक्स से राहत दी जाए।

ज्ञापन के अनुसार, कामरेज खोलवड़ स्थित नेशनल हाईवे-48 पर अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली लेन पर स्थित तापी नदी के पुल को क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत हेतु एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है। इसके चलते प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग के रूप में कीम से आना तक अधूरे एक्सप्रेसवे को डायवर्जन के लिए खोल दिया है, जिस पर टोल वसूली भी शुरू कर दी गई है।

दर्शन नायक ने आरोप लगाया कि अधूरा एक्सप्रेसवे होने के बावजूद कार चालकों से ₹95 और ट्रक व बस चालकों से ₹325 की दर से टोल वसूला जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों, किसानों और कर्मचारियों को न केवल समय की बर्बादी हो रही है बल्कि अनावश्यक आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को अब कामरेज टोल प्लाजा और लौटते समय भाटिया टोल प्लाजा पर भी दोहरी टोल वसूली का सामना करना पड़ रहा है, जो अन्यायपूर्ण है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि चूंकि यह स्थिति सरकार की ओर से किए गए पुल मरम्मत के निर्णय का परिणाम है, इसलिए स्थानीय नागरिकों को राहत देने हेतु विशेष कदम उठाया जाना चाहिए।

दर्शन नायक ने ज़िला प्रशासन से अपील की है कि जब तक पुल मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक GJ-19 और GJ-05 नंबर वाले सूरत जिले के स्थानीय वाहन चालकों को कामरेज और भाटिया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स से पूर्णतः छूट दी जाए।

Tags: Surat