सूरत : श्रीयादेवी भागीरथ राठी माहेश्वरी विद्यापीठ में नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा

सत्र 2025–2026 के लिए सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कारों की परंपरा को आगे बढ़ाने को संकल्पबद्ध

सूरत : श्रीयादेवी भागीरथ राठी माहेश्वरी विद्यापीठ में नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा

सूरत स्थित श्रीयादेवी भागीरथ राठी माहेश्वरी विद्यापीठ के लिए सत्र 2025–2026 के पदाधिकारियों की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई। नव नियुक्त पदाधिकारियों में महेंद्र झँवर को अध्यक्ष, हनुमान प्रसाद राठी को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश धीरन को सचिव, सत्यनारायण दरगर को सह सचिव और हनुमानमल बाहेती को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह प्रतिष्ठित विद्यालय श्री माहेश्वरी शिक्षण संस्थान के अधीन संचालित होता है और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), नई दिल्ली से संबद्ध है। वर्ष 2001 में स्थापित यह संस्थान डुमस रोड, सूरत स्थित रुंधनाथ महादेव मंदिर के पीछे स्थित है। वर्तमान में यहां 2400 से अधिक छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं।

विद्यालय दो पारियों में संचालित होता है और आधुनिक सुविधाओं जैसे एयर-कंडीशन्ड कक्षाएँ, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ, इनडोर-आउटडोर खेल सुविधाएँ, डिजिटल स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी निगरानी और जीपीएस युक्त बस सेवाओं से सुसज्जित है।

संस्थान की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और विनियमित है। यह डोनेशन मुक्त प्रवेश प्रणाली अपनाता है तथा फीस संरचना शुल्क नियामक समिति (Fee Regulatory Committee) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप है।

“विद्या, विनय और संस्कार” की भावना से प्रेरित इस विद्यालय ने बीते 25 वर्षों में शिक्षा, खेल, संस्कृति और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। विद्यालय का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करना है, बल्कि उन्हें एक सुसंस्कारित और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है।

Tags: Surat