वडोदरा के तीन पुलों से हटाया गया 4693 मीट्रिक टन अनावश्यक भार

नगर आयुक्त ने सड़क मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण, रात में भी पैचवर्क जारी रखने के निर्देश

वडोदरा के तीन पुलों से हटाया गया 4693 मीट्रिक टन अनावश्यक भार

शहर के तीन प्रमुख पुलों वडसर, फतेहगंज और लालबाग से कुल 4693 मीट्रिक टन अनावश्यक भार हटाया गया है। यह डेड वेट पुलों पर बने डामर रोड ब्लॉक और अन्य अपशिष्ट के रूप में जमा था, जिससे पुलों पर अतिरिक्त दबाव बन रहा था।

नगर आयुक्त अरुण महेश बाबू और उप नगर आयुक्त गंगा सिंह ने इस कार्य का निरीक्षण करते हुए बताया कि मुजपुर गंभीरा पुल दुर्घटना के बाद एहतियातन पूरे वडोदरा शहर के 43 पुलों का तृतीय पक्ष निरीक्षण कराया गया। इनमें से दो पुलों को फिलहाल उपयोग से बाहर कर दिया गया है, जबकि शेष 41 पुलों को सुरक्षित घोषित किया गया है।

इस दौरान अधिकारियों ने अटलादरा स्थित वडोदरा नगर निगम के हॉट मिक्स प्लांट का दौरा किया, जिसकी क्षमता 40 टन प्रति घंटा है। यहां से प्रतिदिन करीब 350 टन डामर और कपची की सामग्री शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क मरम्मत हेतु भेजी जाती है।

शहर की सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत के कार्य को गति देने के उद्देश्य से नगर आयुक्त ने रात में भी पैचवर्क जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान नागरिकों को सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।

वहीं भारी वाहनों के नियंत्रण के लिए आरटीओ और शहर पुलिस के साथ समन्वय करते हुए विशेष निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी पुल पर अतिरिक्त भार न बढ़े और संरचनात्मक सुरक्षा बनी रहे।

Tags: Vadodara