श्री बजरंग सेना के उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर तपन मोहंती की नियुक्ति
सूरत, 11 जुलाई:भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही श्री बजरंग सेना के उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर तपन मोहंती की नियुक्ति की गई है। श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर यह जिम्मेदारी सौंपी है।
श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने इस नियुक्ति पर कहा कि उड़ीसा में संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है। संगठन की हिंदुत्व की सोच और समाजिक सरोकार के कार्यों को देख युवा संगठन से जुड़ रहे हैं। अब तपन मोहंती को उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है तब मुझे उम्मीद है कि वह संगठन और संगठन के कार्यों को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
गौरतलब है कि 6 अप्रैल ,2019 में हितेश विश्वकर्मा ने सूरत से हिन्दू वादी संगठन श्री बजरंग सेना की स्थापना की थी और आज नौ राज्य में एक लाख से अधिक सदस्य श्री बजरंग सेना से जुड़े हैं। संगठन भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है। लव जिहाद जैसे मुद्दों पर संगठन का रुख सख्त रहा है । इसके अलावा हरित देश की भावना के साथ पौधारोपण और हिंदू धर्म की भावना को मजबूत करने के लिए मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ और सुंदर कांड का पाठ का आयोजन भी संगठन की ओर से किया जाता है। साथ ही गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए भी संगठन सेवा कार्य करता रहा है।