वडोदरा : मतदाता सूची संशोधन पर वडोदरा में क्षेत्रीय संगोष्ठी आयोजित
छह जिलों के विधायकों ने भाग लिया, सकारात्मक सुझाव और सहयोग का दिया आश्वासन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. अनिल धामेलिया की अध्यक्षता में शनिवार को वडोदरा सर्किट हाउस में ‘मतदाता सूची संशोधन’ विषय पर एक क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वडोदरा सहित छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, पंचमहाल और दाहोद जिलों के विधायकों ने भाग लिया और अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों और सुझावों को साझा किया।
डॉ. धामेलिया ने कहा कि यह संगोष्ठी जनप्रतिनिधियों के अनुभव और सुझावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने का प्रयास है। उन्होंने विधायकों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर वैधानिक दायरे में रहते हुए उचित समाधान खोजे जाएंगे और आवश्यक मुद्दों को चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
विधायकों द्वारा मतदान केंद्रों की दूरी, मतदाता नामों की दोहराव, नाम विलोपन की प्रक्रिया में पारदर्शिता, और नवयुवकों के नाम जुड़वाने को लेकर अपने सुझाव दिए गए। जिला चुनाव अधिकारी ने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर कार्यान्वयन का भरोसा दिलाया।
इस संगोष्ठी में वडोदरा जिला के मास्टर ट्रेनर दक्षेश मकवाणा और वी. के. सांबड ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से मतदाता सूची के पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों की योजना, बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और एजेंटों के समन्वय की प्रक्रिया सहित कानूनी और प्रशासनिक प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी।
गौरतलब है कि यह संगोष्ठी मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश और लोक लेखा समिति की सिफारिशों के आधार पर जोनवार आयोजित की जा रही है, ताकि जनप्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा सके और मतदाता सूची से संबंधित त्रुटियों को दूर किया जा सके।