राजकोट :  महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न योजनाएं लागू की है : मंत्री कुंवरजी बावलिया

राजकोट के जसदण में "नारी सम्मेलन" का भव्य आयोजन, 300 से अधिक महिलाओं को मिली योजनाओं की जानकारी

राजकोट :  महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न योजनाएं लागू की है : मंत्री कुंवरजी बावलिया

राजकोट जिले के जसदण के कमलापुर रोड स्थित खेल परिसर में "नारी सम्मेलन" का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राज्य के जल संसाधन व जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया ने की और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रवीणबेन रंगानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का आयोजन गुजरात राज्य महिला आयोग और बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें जसदण व विंछिया तालुका की 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण कानून, तथा महिला सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। 181 महिला अभयम टीम द्वारा लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया, वहीं महिला आईटीआई की प्राचार्य ने वहां चल रहे कौशल विकास पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।

अपने संबोधन में मंत्री कुंवरजी बावलिया ने कहा कि "केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। महिला सम्मेलन का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाना है।" 

D03072025-04

उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा न छूटे इसके लिए सीम स्कूल शुरू किया गया है, जिसमें राज्य में सबसे ज्यादा सीम स्कूल जसदण व विंछिया तालुका में हैं। साथ ही बालिकाओं के लिए माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक सरकारी हाई स्कूलों में बेहतर से बेहतर सुविधाएं बनाई जा रही हैं। उच्च शिक्षा के लिए सरकारी कॉलेज भी शुरू किया गया है। वहीं आर्थिक विकास निगम द्वारा महिलाओं को रियायती ऋण देकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रवीणाबेन रंगानी ने अपने संबोधन में कहा, "महिलाएं ब्रह्मांड की शक्ति हैं। जब एक महिला आत्मनिर्भर बनती है, तो वह अनेक महिलाओं के लिए प्रेरणा बनती है।" कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिला महिला व बाल विकास अधिकारी जनकसिंह गोहिल ने स्वागत भाषण दिया और निताबेन गढ़ादरा एवं सोनलबेन वसाणी ने जागरूकता भाषण प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री बावलिया द्वारा 25 महिलाओं को टीएचआर किट, व्हाली दिकरी योजना के स्वीकृति पत्र और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान-पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उप जिला विकास अधिकारी इलाबेन गोहिल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रार्थनाबेन शेरसिया, विंछिया मामलतदार आई.जी. झाला, हितेशभाई वोरा, हंसाबेन रादडिया, गीताबेन चौहान, मनीषाबेन रावल सहित अनेक गणमान्य जन और महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Tags: Rajkot