20000 पेड़: बा प्रेरणा ग्रुप और सामाजिक वनीकरण विभाग नवसारी द्वारा शिमल गांव में सिंदूर वन
By Bhatu Patil
On
सूरत। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बा प्रेरणा ग्रुप और सामाजिक वनीकरण विभाग नवसारी द्वारा नवसारी के शिमल गांव में वन कवच में मियावकी पद्धति से सिंदूर वन का निर्माण किया गया। जिसमें 101 सिंदूर के पेड़ समेत 10000 पौधों का रोपण किया गया।
इसमें बा प्रेरणा ग्रुप के स्टाफ और एनएसएस के वॉलिंटियर ने भाग लिया। इसके अलावा सरवाई गाम, बोटाद में भी मिशन ग्रीन बोटाद साथ संस्था के साथ मिलकर बा प्रेरणा ग्रुप ने 10000 पौधों का रोपण किया। इसके लिए बा प्रेरणा ग्रुप ने 20 टन ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर स्पॉन्सर किया गया।