सूरत में श्री विश्वकर्मा भगवान के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन

संत हीरादास जी महाराज के सानिध्य में भटार स्थित मंदिर में आयोजित हुआ भावपूर्ण जागरण कार्यक्रम

सूरत में श्री विश्वकर्मा भगवान के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन

सूरत। सोमवार की रात्रि को श्री राजस्थान विश्वकर्मा मण्डल (सुथार समाज) द्वारा भटार स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर सत्संग भवन में "एक शाम श्री विश्वकर्मा भगवान के नाम" भजन संध्या का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस आध्यात्मिक संध्या का आयोजन श्री विश्वकर्मा जागरण समिति के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भजन संध्या का विशेष आकर्षण संत श्री हीरादास जी महाराज (जोधपुर) का सान्निध्य रहा। उन्होंने सत्संग में धर्म, सदाचार और लोक जीवन के महत्व पर मार्मिक व प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए, जिससे श्रोतागण भावविभोर हो उठे।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य कलाकार के रूप में  पुरुषोत्तम जी सारस्वत (काका, डूंगरगढ़) ने अपनी भक्ति-रस से भरी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ मोहन सुथार, श्रवण धामू, विष्णु जोशी, बनवारी शर्मा और श्रवण सिंह राठौर ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया। समाज के अध्यक्ष मोहनराम, गणपत राम, सुरेश, करण, प्रेमाराम,हिमेश, छगन, कमलेश, खानुराम, मुन्नाराम, देवाराम, माणक राम, लुंबाराम सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिकता, एकता और श्रद्धा का संदेश फैलाना था। अंत में आयोजकों द्वारा सभी कलाकारों और संतश्री का सम्मान किया गया और उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण भी किया गया। यह भजन संध्या कार्यक्रम समाजिक और धार्मिक समरसता का सुंदर उदाहरण रही, जिसे सूरतवासी लंबे समय तक याद रखेंगे।

 

 

 

 

Tags: Surat