सूरत : मारवाड़ी युवा मंच, सूरत द्वारा 10 अस्थायी प्याऊ का उद्घाटन
खाटू श्याम मंदिर धाम, वेसू में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति
मारवाड़ी युवा मंच, सूरत शाखा द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रकल्प "अमृतधारा – एक कदम सेवा की ओर" के अंतर्गत सोमवार को श्री खाटू श्याम मंदिर धाम, वेसु (पार्किंग परिसर) में 10 अस्थायी प्याऊ का भव्य उद्घाटन किया गया। यह आयोजन गर्मी के मौसम में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटनकर्ता जिग्नेश भाई पाटिल रहे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में किशोर बिंदल (महामंत्री, भाजपा सूरत) और कैलाश हाकिम (अध्यक्ष, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
सूरत अमृतधारा संयोजक ज्ञान सिंघानिया ने बताया कि प्याऊ की यह पहल मानवीय सेवा की दिशा में एक मजबूत कदम है। गुजरात प्रांत संयोजक अमित केडिया ने कहा कि प्याऊ दानदाता अपने परिवार सहित उपस्थित रहे, जिससे सेवा के इस संकल्प को सामाजिक सहयोग मिला। इस अवसर पर अजय अग्रवाल (गुजरात प्रांत अध्यक्ष), गणेश अग्रवाल (सूरत शाखा अध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बिंदल एवं राहुल बजाज, कोषाध्यक्ष प्रभात जालान, सुशांत बजाज, राजेश डालमिया, सिद्धार्थ अग्रवाल, मयंक जिंदल, चंदन अग्रवाल, रितेश सिपानी सहित मंच के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
मुस्कान शाखा की अध्यक्ष नीति बजाज के नेतृत्व में तीन अतिरिक्त प्याऊ की संपूर्ण व्यवस्था की गई, जिसमें सचिव रश्मि केडिया, कोषाध्यक्ष अंजू जैन, पूजा कोठारी और उनकी टीम का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में "जल ही जीवन है" की भावना के साथ सभी ने सेवा भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस पहल ने समाज में संवेदना, शीतलता और सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।