सूरत : श्याम प्रचार मंडल ने शनि जयंती पर कराया विशेष भंडारा, 300 गरीबों को कराया भोजन

अमावस्या के अवसर पर गिरजाशंकर महादेव मंदिर में किया गया आयोजन, हर माह सेवा के संकल्प को निभा रहा मंडल

सूरत : श्याम प्रचार मंडल ने शनि जयंती पर कराया विशेष भंडारा, 300 गरीबों को कराया भोजन

जीआईडीसी पांडेसरा स्थित गिरजाशंकर महादेव मंदिर में मंगलवार सुबह शनि जयंती एवं अमावस्या के पावन अवसर पर श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जिसमें लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। साथ ही सभी को पानी की बोतलें भी वितरित की गईं।

मंडल के अध्यक्ष विनोद पालव, सचिव राकेश बजावावाला, और अन्य प्रमुख सदस्य हेमंत गर्ग, गोपाल शाह, गिरजाशंकर बजाज, अजय डालमिया, गौरव अग्रवाल, आलोक अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता आयोजन में उपस्थित रहे और सेवा कार्य में भाग लिया। इस विशेष सेवा के यजमान के रूप में श्रीमती सुनीता हंसराज बंसल ने पुण्य लाभ अर्जित किया।

श्याम प्रचार मंडल हर माह अमावस्या, पूर्णिमा सहित किसी सदस्य के जन्मदिन या सालगिरह जैसे शुभ अवसरों पर गरीबों को भोजन कराने की नियमित सेवा गतिविधि का संचालन करता आ रहा है। मंडल की यह पहल समाज में सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Tags: Surat