सूरत : सैनिकों के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच और मुस्कान शाखा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

सेंटोसा हाइट्स, सूरत में हुआ आयोजन, 33 लोगों ने किया रक्तदान, तीन युवाओं ने पहली बार निभाई जिम्मेदारी

सूरत : सैनिकों के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच और मुस्कान शाखा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

 देश के वीर सैनिकों के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच, सूरत और मुस्कान शाखा द्वारा सेंटोसा हाइट्स, अलथान परिसर में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक एवं मंच के उपाध्यक्ष पंकज जालान ने जानकारी दी कि इस आयोजन में कुल 45 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 33 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। विशेष बात यह रही कि तीन युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। 

D19052025-06

कार्यक्रम संयोजक रजनीश खेतान और सुनीता गोलछा ने बताया कि शिविर में युवा मंच के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव अमित केडिया, कोषाध्यक्ष प्रभात जालान, उपाध्यक्ष विनय केजरीवाल, सुशांत बजाज, राजेश डालमिया, मयंक जिंदल, निकुंज मोर सहित मुस्कान शाखा की सचिव रश्मि केडिया, कोषाध्यक्ष अंजू जैन, ज्योति डालमिया, दीक्षा डालोरिया, शारदा खेतान और सेंटोसा हाइट्स के सदस्य सत्यनारायण, सुनील तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

आयोजन के अंत में यह संदेश दिया गया कि "आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है। आइए, आगे बढ़ें और रक्तदान अवश्य करें।" यह आयोजन केवल रक्तदान नहीं, बल्कि देश के जवानों के प्रति कृतज्ञता और समाजिक उत्तरदायित्व की एक सशक्त अभिव्यक्ति भी था।

Tags: Surat