सूरत : पांच वर्षों की सेवा यात्रा में 75 करोड़ से अधिक की व्यापारी विवाद राशि का निःस्वार्थ समाधान
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की 200वीं साप्ताहिक मीटिंग का आयोजन सम्पन्न
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन (एसएमए) ने व्यापारिक समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित अपनी 200वीं नियमित साप्ताहिक मीटिंग का आयोजन 11 मई 2025, रविवार को माहेश्वरी भवन, सीटी लाइट में किया। यह ऐतिहासिक बैठक एसएमए प्रमुख नरेंद्र साबू, उनकी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में सम्पन्न हुई, जिसमें 92 व्यापारी सदस्य सादर उपस्थित रहे।
बैठक में कुल 14 आवेदन पत्रों पर सुनवाई हुई, जिनमें से 1 समस्या का समाधान तत्काल वार्ता के जरिए कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को एसोसिएशन की लीगल टीम एवं पंच पैनल को सौंप दिया गया है, जिन पर प्रक्रिया अनुसार समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि 15 अगस्त 2020 को मात्र 13 सदस्यों से शुरू हुई यह संस्था आज 47000 से अधिक सदस्यों के साथ 250 व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से जुड़ी हुई है। साथ ही एसएमए की 25 सदस्यीय कोर कमेटी और 300 कार्यकारिणी सदस्य विभिन्न मार्केट्स में सक्रिय हैं। एसएमए अब तक 12600 से अधिक व्यापारिक विवादों पर कार्य कर चुका है, जिनमें से 4000 से ज्यादा मामलों का समाधान कर लगभग रु.75 करोड़ की वसूली व्यापारियों को करवाई गई है। एसोसिएशन की यह समस्त सेवा पूर्णतः निःशुल्क और निःस्वार्थ रूप से की जाती है।
मीटिंग में एसएमए की लीगल टीम के प्रमुख सदस्य एडवोकेट भरत चौहान, एडवोकेट रीना सोलंकी, सीए आकाश अग्रवाल, फंड मैनेजर दिशांत अग्रवाल, चेतन भाई जानी एवं प्रियंका कोठारी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर एसएमए परिवार के अन्य प्रमुख सदस्य अशोक गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव उमर, महेश पाटोदिया, दुर्गेश टिबड़ेवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी, रामकिशोर बजाज, अरविंद जैन, मुकेश अग्रवाल, बसंत माहेश्वरी, हेमंत गोयल, गौरव भसीन, घनश्याम माहेश्वरी आदि ने भी अपनी भागीदारी दी।
अध्यक्षीय संबोधन में नरेंद्र साबू ने व्यापारिक भाइयों को अपील की कि वे आपसी विवादों को न्यायालय जाने की बजाय संगठन के माध्यम से मध्यस्थता द्वारा सुलझाएं, जिससे समय, धन और संबंधों की रक्षा हो सके। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट अल्पाहार के साथ हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने आपसी संवाद के साथ संगठनात्मक मजबूती का संकल्प दोहराया।