वडोदरा रोड शो के बाद पीएम मोदी ने कहा- ‘आशीर्वाद देने वाले सभी लोगों का आभार’

वडोदरा रोड शो के बाद पीएम मोदी ने कहा- ‘आशीर्वाद देने वाले सभी लोगों का आभार’

नई दिल्ली, 26 मई (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में रोड शो के दौरान मिले आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी अपने गृह राज्य पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। उनके रोड शो के रास्ते में हजारों लोग उनका स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े।

बताना चाहेंगे, लोगों ने भारी संख्या में इस विशेष ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ में भाग लिया। केवल इतना ही नहीं, इस दौरान “भारत माता की जय”, “मोदी-मोदी” और “वंदे मातरम” के नारे सड़कों पर गूंज उठे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- धन्यवाद वडोदरा!

इसे लेकर एक्स पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया, “धन्यवाद वडोदरा! इस महान शहर में आकर बेहद खुशी हुई। यह एक शानदार रोड शो था और वह भी सुबह में! आशीर्वाद देने वाले सभी लोगों का आभार।”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा

ज्ञात हो, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है।

‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ के पश्चात् दाहोद पहुंचेंगे पीएम मोदी 

‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ के पश्चात् पीएम मोदी दिन में दाहोद पहुंचेंगे, जहां वे लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे और खारोद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न सरकारी और रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। पहली ट्रेन साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी और साबरमती को सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल से जोड़ेगी। दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी और 17 कोचों के साथ 346 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इसके अलावा, पीएम मोदी दाहोद में एक रेलवे उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे, जिसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। वह दाहोद विनिर्माण संयंत्र से एक इलेक्ट्रिक इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके अलावा, पीएम मोदी भुज जाएंगे और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

इसके बाद प्रधानमंत्री भुज जाएंगे और 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें कांडला पोर्ट, सौर ऊर्जा, बिजली पारेषण और सड़क बुनियादी ढांचे से जुड़ी पहल शामिल हैं।

वह 181 करोड़ रुपये की लागत वाली चार पेयजल आपूर्ति योजनाओं का भी अनावरण करेंगे, जिससे महिसागर और दाहोद जिलों के 193 गांवों और एक कस्बे के 4.62 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। 

पीएम मोदी 27 मई को गांधीनगर में एक और रोड शो करेंगे अगले दिन यानी 27 मई की सुबह 10.30 बजे वह गांधीनगर में एक और रोड शो करेंगे, जिसमें 30,000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद वह महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

प्रमुख परियोजनाओं में प्रधानमंत्री 1,006 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 22,055 घरों का उद्घाटन करेंगे। वह साबरमती रिवरफ्रंट के तीसरे चरण की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 1,000 करोड़ रुपये है। शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहरी स्थानीय निकायों को 3,300 करोड़ रुपये के चेक वितरित करेंगे।