सूरत : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा "अमृत धारा" के अंतर्गत दस अस्थाई प्याऊ का लोकार्पण 26 को
श्याम बाबा मंदिर परिसर में जनकल्याण हेतु प्याऊ की सेवा, यूथ फॉर गुजरात अध्यक्ष जिग्नेश पाटिल करेंगे उद्घाटन
मारवाड़ी युवा मंच, सूरत शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प "अमृत धारा" के अंतर्गत सूरतवासियों के लिए एक और जनसेवा की मिसाल कायम की जा रही है। सोमवार को सुबह 9:30 बजे सूरत के अल्थान क्षेत्र स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर में दस अस्थाई प्याऊ का लोकार्पण किया जाएगा।
इस लोकार्पण समारोह का उद्घाटन यूथ फॉर गुजरात के अध्यक्ष जिग्नेश पाटिल के करकमलों द्वारा होगा। भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा जल उपलब्ध कराने की इस पहल का उद्देश्य जनकल्याण और मानव सेवा है। इस अवसर पर भाजपा सूरत के महामंत्री किशोर बिंदल, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट एवं के अध्यक्ष कैलाश हाकिम और श्याम ट्रस्ट सूरत धाम के समस्त पदाधिकारीगण विशेष उपस्थिति और सहयोग के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
"अमृत धारा" परियोजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले यह प्याऊ विशेष रूप से गर्मियों के मौसम में राहगीरों, श्रमिकों और आम नागरिकों की प्यास बुझाने का कार्य करेंगे। यह सेवा न केवल मारवाड़ी समाज की सेवा भावना को दर्शाती है, बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति उसकी जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।
मंच के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव अमित केडिया एवं कोषाध्यक्ष प्रभात जालान ने बताया कि अस्थायी प्याऊ के दानादाता अजय अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, प्रकाश सुल्तानिया, रितेश सिपानी, सीताराम बिरोलिया, ज्ञान सिंघानिया एवं विवेक लुहारुका हैं। मारवाड़ी युवा मंच का यह प्रयास सामाजिक संगठनों के लिए एक प्रेरणा है और यह पहल भविष्य में स्थायी प्याऊ और जल संरक्षण जैसे अभियानों की दिशा में भी मार्ग प्रशस्त करेगी।