सूरत : "सेवा आपके द्वार" के तहत अग्रवाल समाज ट्रस्ट ने आयोजित किया रियायती रक्त जांच शिविर

101 लाभार्थियों ने उठाया नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ

सूरत :

अग्रवाल समाज ट्रस्ट, घुड़ दौड़ रोड, द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर जनसेवा की अपनी परंपरा को निभाते हुए "सेवा आपके द्वार" योजना के तहत इस बार वेसू विस्तार स्थित होटल रॉयल रिचुअल्स में रियायती रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट का मूल सिद्धांत "पहला सुख निरोगी काया" – इस आयोजन की प्रेरणा बना।

हेल्थ सेंटर के पर्यवेक्षक विनोद चिड़ावावाला एवं पूर्व चेयरमैन अरविंद गाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का समय सुबह 8:00 बजे निर्धारित था, लेकिन समय से पूर्व ही लाभार्थियों की लंबी कतार लग गई थी। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में कुल 101 लाभार्थियों ने विभिन्न प्रकार की रक्त जांच की सेवाओं का लाभ लिया।

शिविर की व्यवस्था में अग्रवाल समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल (कोकी भाई), सचिव राजकुमार अग्रवाल (जयबाबा), विमल झाझड़िया, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदीप सुरेखा, विजय गोयल, राधेश्याम रावतसरवाले और नरेंद्र अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। होटल रॉयल रिचुअल्स के मोहन चटवानी ने आयोजन में भाग लेने वाले सभी सदस्यों और आगंतुकों का सदैव सहयोगी भाव से आभार प्रकट किया। यह शिविर न केवल ट्रस्ट के स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक बना, बल्कि समाज के आम जनमानस तक सस्ती व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम भी सिद्ध हुआ।

Tags: Surat