सूरत : 'ऑपरेशन सिंदूर' के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा, आतंक के खिलाफ सेना के शौर्य का जश्न

केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने दिखाई हरी झंडी; 'भारत माता की जय' के नारों से गूंजा पिपलोद

सूरत :  'ऑपरेशन सिंदूर' के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा, आतंक के खिलाफ सेना के शौर्य का जश्न

सूरत, 24 मई 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद, भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारत माता और हमारे तिरंगे को दिए गए गौरव को श्रद्धांजलि देने के लिए सूरत में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

मजूरा विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित यह यात्रा पार्ले पॉइंट (रिची रिच होटल) से शुरू होकर एसवीएनआईटी सर्कल होते हुए कारगिल चौक, पिपलोद तक पहुंची।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी.आर. पाटिल ने यात्रा का उद्घाटन किया, जबकि गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस दौरान शंखनाद और 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम', 'जय हिंद' के विजय उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी पुरुषों, महिलाओं और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। उन्होंने भारतीय सैनिकों की अभूतपूर्व वीरता की जमकर प्रशंसा की। यात्रा के पूरे मार्ग पर लोगों ने हाथों में तिरंगे लेकर देशभक्ति गीतों और राष्ट्रीय भावना को व्यक्त करने वाले नारों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारतीय सेना ने अद्भुत पराक्रम दिखाया है और पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ बदला लिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला मात्र 22 मिनट में ले लिया, पाकिस्तान के घर में घुसकर सैकड़ों आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

मंत्री संघवी ने जोर देकर कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए रक्षा बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की है। सेना को आधुनिक रक्षा प्रणालियों और उच्च तकनीक वाले हथियारों से लैस किया गया है। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि इस नए भारत में अब यह स्वीकार्य नहीं है कि कोई भी देश की ओर आंख उठाकर देखे।"

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय महिलाओं की मांग से सिंदूर हटाने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना ने गोली से जवाब दिया है। संघवी ने बताया कि भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री द्वारा देश से किए गए वादे को पूरा किया है कि वे बहनों के सिर से सिंदूर हटाने वाले आतंकवादियों के बर्बर कृत्य का बदला वीरता और साहस के साथ लेंगे।

गृह मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन अपने देवी-देवताओं का स्मरण करें, उनकी पूजा करें तथा उनसे प्रार्थना करें कि वे वीर जवानों की रक्षा करने तथा दुश्मनों का सफाया करने के लिए सेना को अपार शक्ति प्रदान करें।

सिंदूर लगाकर मनाया गया शौर्य का जश्न

यात्रा के दौरान, लाल साड़ी पहने महिलाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की बहादुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक-दूसरे पर सिंदूर लगाया, जो सेना के शौर्य और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक था।

इस अवसर पर सांसद मुकेशभाई दलाल, विधायक मनुभाई पटेल, शहर संगठन अध्यक्ष परेशभाई पटेल सहित कई संगठन पदाधिकारी, नेता, वार्ड सदस्य, संगठन कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में देशभक्त नागरिक उपस्थित थे। यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के प्रति सम्मान और देश की एकता व अखंडता के संदेश को बुलंद करने का एक शक्तिशाली प्रदर्शन था।

Tags: Surat