सूरत : एनटीपीसी कवास में 'बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025' का शुभारंभ

सीएसआर नीति के तहत चार सप्ताह की आवासीय कार्यशाला में 40 बालिकाएं होंगी लाभान्वित

सूरत : एनटीपीसी कवास में 'बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025' का शुभारंभ

 एनटीपीसी कवास में 12 मई 2025  को 'बालिका सशक्तिकरण अभियान (जीईएम) 2025' का उद्घाटन किया गया। एनटीपीसी लिमिटेड के नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत आयोजित यह चार सप्ताह की आवासीय कार्यशाला, मोरा, डामका, जूनागम, राजगिरी, भाटलाई और कवास गांवों के सरकारी स्कूलों की 40 ऐसी बालिकाओं को लाभान्वित करेगी, जिन्होंने हाल ही में 5वीं कक्षा उत्तीर्ण की है।

एनटीपीसी का यह कार्यक्रम एनटीपीसी कवास के परियोजना प्रमुख सुरेश जॉन डेविड की अध्यक्षता में शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्राओं के समग्र विकास और व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है। इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनीजा एम. जॉर्ज की गरिमामयी उपस्थिति भी दर्ज की गई।

सभा को संबोधित करते हुए सुरेश जॉन डेविड ने प्रतिभागी बालिकाओं को आत्मविकास और सीखने के इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं के उत्साह की सराहना की और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। 

D12052025-02

श्रीमती शनीजा एम. जॉर्ज ने इस पहल के दीर्घकालिक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को शिक्षित करने हेतु प्रयासरत अभिभावकों की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जीईएम 2025 बालिकाओं की शिक्षा और जीवनशैली को बेहतर बनाने वाला एक परिवर्तनकारी अनुभव होगा।

गौरतलब है कि कार्यक्रम को इस प्रकार तैयार किया गया है कि प्रतिभागियों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। इसमें गणित और विज्ञान जैसे शैक्षणिक विषयों के साथ-साथ कला, संगीत, सांस्कृतिक विकास, कंप्यूटर साक्षरता, योग, खेलकूद तथा आत्मरक्षा जैसे सत्र सम्मिलित हैं। 

सीएसआर नीति के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण संजय कुमार मित्तल (अपर महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण), संजीत कुमार मिंज (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन) के अलावा श्रीमती प्रीति मित्तल (उपाध्यक्षा, स्वाति महिला मंडल) एवं श्रीमती कांति स्टेला मिंज (महासचिव, स्वाति महिला मंडल) सहित अन्य कर्मचारीगण एवं स्वाति महिला मंडल की सदस्या गण उपस्थित रहीं।

Tags: Surat