सूरत में बनेगा भव्य श्री महाकाल एवं सालासर धाम, सभी श्रद्धालुओं को जोड़ने का लिया गया संकल्प

उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु का भव्य स्वागत, “संकल्प” नाम से प्रकल्प को किया गया समर्पित

सूरत में बनेगा भव्य श्री महाकाल एवं सालासर धाम, सभी श्रद्धालुओं को जोड़ने का लिया गया संकल्प

सूरत में श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित महाकाल एवं सालासर बालाजी मंदिर निर्माण के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है। शुक्रवार को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु जी के सूरत आगमन पर रिंग रोड स्थित मेट्रो टावर मार्केट में ट्रस्ट कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रस्तावित मंदिर प्रकल्प को लेकर गंभीर विमर्श हुआ। यह मंदिर सूरत के सचिन-पलसाणा रोड स्थित एक विशाल भूखंड पर निर्मित किया जाएगा। पुजारी प्रदीप गुरु ने कहा कि “मंदिर निर्माण केवल ईंट-पत्थर का काम नहीं है, यह आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। इस कार्य में छोटे से छोटे व्यक्ति को जोड़कर एक सामूहिक चेतना विकसित करनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि महाकाल एवं सालासर बाबा में आस्था रखने वाला हर श्रद्धालु इस प्रकल्प से जुड़े, यही हमारी भावना है।

पूरे प्रकल्प को पुजारी प्रदीप गुरु ने "संकल्प" नाम देते हुए कहा कि यह केवल मंदिर नहीं, एक धार्मिक चेतना का केंद्र होगा। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सत्यनारायण गोयल ने मंदिर के डिज़ाइन, क्षेत्रफल, सुविधाओं एवं निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल के सुमन गुप्ता, बंटी गुप्ता, चैनसुख झंवर, पवन रांदड, महावीर रांदड, प्रदीप लालाणी सहित अनेक श्रद्धालु व ट्रस्टी उपस्थित थे। सभी ने एकमत होकर पुजारी प्रदीप शर्मा (गुरुजी) के साथ मिलकर मंदिर को भव्य और विशाल रूप देने का संकल्प लिया।

यह प्रस्तावित मंदिर सूरत के धार्मिक परिदृश्य को नई ऊँचाइयाँ देगा और महाकाल व सालासर बाबा के भक्तों के लिए एक सामूहिक साधना स्थल बनेगा। अब यह प्रकल्प केवल निर्माण का नहीं, बल्कि समर्पण और सामाजिक एकता का प्रतीक बनने की ओर अग्रसर है।

Tags: Surat