सूरत : मारवाड़ी युवा मंच, सूरत द्वारा इस्कॉन गौशाला में जीवदया योजना के तहत गौसेवा कार्यक्रम संपन्न
हरी घास, फल और गुड़ अर्पण कर गौमाताओं की सेवा की, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण सहभागिता निभाई
सूरत स्थित मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिनांक 20 मई 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे इस्कॉन मंदिर गौशाला में “जीवदया योजना” के अंतर्गत एक गौसेवा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गौ सेवा को पुण्य का मार्ग और मोक्ष का द्वार मानने वाली भारतीय संस्कृति के अनुरूप आयोजित किया गया।
इस भावनात्मक अवसर पर गौमाताओं को हरी घास, तरबूज, केले और गुड़ अर्पित कर सेवा का भावपूर्ण प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक नहीं, बल्कि मानवीय करुणा और जीवों के प्रति संवेदना जागृत करना भी था।
सूरत जीवदया संयोजक राजेश डालमिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य तन-मन से सेवा में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सामूहिक सहभागिता और सेवा-भाव का प्रतीक बना। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव अमित केडिया, कोषाध्यक्ष प्रभात जालान, सुशांत बजाज, विवेक लोहारूका और राकेश किल्ला सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में श्रद्धा, समर्पण और मानवीय सेवा के मूल्यों की सुंदर अभिव्यक्ति हुई, जिससे यह आयोजन गौसेवा और जीवदया के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया।